Best Sad Shayari for Girls | 500+ 😥 सैड शायरी गर्ल्स के लिए

Sad Shayari for Girls: आजकल की भागमभाग भरी जिंदगी में, हर इंसान को कभी ना कभी दुख का सामना करना पड़ता है। खासतौर से, लड़कियां अपने भावनाओं को खुलकर बयान करने में असमर्थ होती हैं। शायरी उन्हें अपनी भावनाओं को साझा करने का एक सुंदर तरीका प्रदान करती है। इस लेख में, हम लड़कियों के लिए कुछ दुखी शायरी (sad shayari for girls) के संग्रह को पेश करेंगे जो उनके दिल के दर्द को समझता है।

sad-shayari-for-girls

दुखी शायरी (sad shayri for girls) लड़कियों के दिल के गहराईयों से निकलती है, जो उनके अंदर छुपे हुए भावनाओं को साझा करती है। ये शायरी उन्हें आत्म-संवेदना और सकारात्मकता की तलाश में मदद करती है। इन शेरों के माध्यम से, वे अपने दिल की भाषा से जुड़ सकती हैं और सामान्य बातों में खुशियाँ ढूंढ सकती हैं।

Sad Shayari for Girls in Hindi

जब दिल के अलग अंगारे जलते हैं, और रात के साए दर्द को छुपाते हैं। तब क्या करें, ये दर्द कैसे बताएं, किसी को इस दर्द का अहसास कैसे हो?

 

तन्हा रातों में, यादों की बारातें, तन्हा रातों में, यादों की बारातें, बीते लम्हों की ख़ुशबू लाते हैं। जब चांदनी छिप जाती है बादलों के पीछे, दिल में उम्मीदों की अगन जलते हैं।

 

अधूरी मोहब्बत, बदली ये राहें अधूरी मोहब्बत, बदली ये राहें, खोए हुए ख्वाब, ढले हुए सपने। कितनी मुश्किलों के बाद, मिलेगा नया सफर, कैसे चलें इस उड़ान के संग, जाने कहाँ है अंत।

 

कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर, वो बदल गया अचानक मेरी जिन्दगी बदल कर !

 

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं !

sad-shayri-for-girls

रास्ते में खड़ी हूँ, अकेली खड़ी हूँ, रास्ते में खड़ी हूँ, अकेली खड़ी हूँ, कैसे भरूँ इस दिल की खाली जगह। चाहत की मोहब्बत से जुड़ा रहा, फिर भी ये दिल धड़कता रहा।

 

इतना भी आसान नही था, खुद को तेरी यादों से दूर रखना, पर कमबख्त मजबूरी भी तो कोई वजह होती है!

 

वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया, कोई तो हमदर्द है उसका, जिसने मेरी याद तक ना आने दी !

Best Sad Shayari for Girls | सैड शायरी गर्ल्स के लिए

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है, आँखे हंसती है और दिल रोता है, मानते है हम जिन्हें मंजिल अपनी, हमसफर उनका कोई और होता है !

 

वो मेरी हर अल्फाजों को, समझ लेता था पर मैं उसकी, बातो को ही ना समझ पाई !

 

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले, जिस तरह तेरे दिल से हम निकले !

 

वक्त का सफर है, जीवन की यात्रा है, खुशियों भरा संगीत, और दर्द की डोर। हर मोड़ पर आता है अलग अनुभव, कभी हंसते हैं हम, तो कभी रोते हैं।

best-sad-shayari-for-girls

आँखे थक गई है आसमान को देखते देखते, पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हे माँग लूँ।

 

खामोशियों की दास्तान, दिल की तड़प, खामोशियों की दास्तान, दिल की तड़प, टूटे हुए ख्वाब, रूठी हुई खुशियाँ। हम बेहाल बैठे हैं, ये रास्ता नहीं समझते, कैसे निकलें इस गहरे समंदर से, लहरों की गोदी में।

 

नींद भी नीलाम हो जाती है बाजार ए-इश्क में, किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता !

 

जिन्दगी ने कितना मजबूर कर दिया, लोग मांगते है ज़िन्दगी, और हमें मौत से भी दूर कर दिया !

यह भी पढ़ें :

रोज ढलती हुई शाम से डर लगता है, अब मुझे इश्क के अंजाम से डर लगता है, जब से मिला है धोखा इस इश्क में, तब से इश्क के नाम से भी डर लगता है !

 

कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला, जोभी मिलता है समझा के चला जाता है !

 

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये, क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत !

Sad Shayri for Girls | दुखी शायरी लड़कियों के लिए

खोई हुई खुशियाँ, बिखरे हुए ख्वाब, खोई हुई खुशियाँ, बिखरे हुए ख्वाब, धूल उड़ा रहे हैं मेरे दिल के आभार। बदल रहा है ये जहाँ, बदलते रहे हम, कैसे बिछाएँ इस रास्ते पर, ये मंज़िल अनजान।

 

जिंदगी तो कट ही जाती है, बस यही एक जिंदगी भर, गम रहेगा की हम उसे ना पा सके !

 

नींद आने पर सो भी लिया करो क्योकि, रातों में जागने से मोहब्बत लौटा नहीं करती !

sad-shayari-for-girls-in-hindi


रूठे ख्वाब, टूटे ख्वाब, रूठे ख्वाब हैं जिंदगी के बाग़, टूटे ख्वाब बिखरे हुए सपनों की बारात। दिल में छाया है अँधेरा और उम्मीद की ख़बर नहीं, कैसे जलाएँ इन अँधेरों को, जाने कहाँ है राह।

 

पूछा था हाल उन्होंने मेरा बड़ी मुद्दतों के बाद, कुछ गिर गया है आँख में कह कर हम रो पड़े !

 

खोई हुई ख्वाहिशें, अधूरी बातें, खोई हुई ख्वाहिशें, अधूरी बातें, कैसे भरें इस दिल में उम्मीद की बारिश। जब दर्द के बादल छाएं रहते हैं, उम्मीद की किरणें मुस्कान सी लाते हैं।

 

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से, जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए !

अधूरी मोहब्बत सैड शायरी गर्ल्स के लिए

यादो में कभी आप खोये होंगे, खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे, माना हमे आदत हैं गम छुपाने की, पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे !

 

बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा, क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया !

 

उजड़े ख्वाबों की दस्तक, दिल की तर्क़ीबें, उजड़े ख्वाबों की दस्तक, दिल की तर्क़ीबें, खोई हुई ख़ुशियाँ, विरानी बनी ये ज़िंदगी। कैसे जुड़ें फिर से ये ख्वाब, कैसे दिखाएँ रास्ता, जब अधूरे रह जाएँ ख्वाब, जीने की हो मंज़िल कहाँ।

 

बर्बाद कर देती है मोहब्बत, हर मोहब्बत करने वाले को, क्यूँकि इश्क हार नहीं मानता और, दिल बात नहीं मानता !

 

जिसने भी कहा है, सच ही कहा है, सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं...

 

जख्म ही देना था, तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था, मगर कम्बख्त तूने तो, हर वार दिल पर ही किया...

यह भी पढ़ें :

हमने सोचा था, बताएंगे दिल का दर्द तुझको, पर तुमने तो इतना भी न पूछा, खामोश क्यों हो तुम…

 

आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ न हो…

 

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा, वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !

 

कभी खामोश रहने पर भी हो जाती थी, हमारी फिक्र उनको, आज आंसू बह जाने पर भी जिक्र नहीं होता !

 

तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है, हां मैं गलत हूँ और तू सही है!

Post a Comment

Previous Post Next Post