Happy Birthday Shayari Hindi | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 Line

Birthday Shayari Hindi – नमस्ते दोस्तों आप सब का स्वागत है मेरे नए पोस्ट Happy Birthday Shayari Hindi में। दोस्तों इस पोस्ट में आपको हर तरह के बर्थडे शायरी पढ़ने को मिल जायेंगे, जिसे आप अपने किसी प्रिये दोस्तों या रिश्तेदार को बर्थडे विश करने में यूज़ कर सकते है। ऐसे तो आपको बहुत सारे जन्मदिन पर शायरी देखने को मिल जाते होंगे लेकिन उनमें से बहुत सी शायरी का कुछ मतलब ही नहीं होता है जिस कारण हम उन शायरी को पसंद नहीं करते है लेकिन दोस्तों इस पोस्ट में लिखें गए सारे बर्थडे शायरी आपको जरूर पसंद आएंगे।

birthday-shayari-hindi

Birthday Shayari Hindi – दोस्तों हम सब जानते है हम सभी का बर्थडे पूरे साल में एक बार आता है और हम इस दिन खुश रहना चाहते है और हमारे लिए हमारे चाहने वाले इस दिन हमें आशीर्वाद देते है कि हम अपने जीवन मे सफल हो। लेकिन जो लोग हम से दूर रहते है और हमें इस दिन नहीं मिल पाते है वो लोग हमें एक अच्छे से Birthday Wishing SMS किया करते है। लेकिन दोस्तों इसके लिए हमारे चाहने वाले के पास अच्छा सा बर्थडे शायरी होना चाहिए।

Happy Birthday Shayari Hindi

हर राह आसन हो, हर राह पे खुशिया हो, हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो....

 

यही दुआ करता हू खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो, जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां, चाहे उनमे शामिल हम ना हो।

 

दीपक मे नूर ना होता, तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता, हम आपको खुद Birthday Wish करने आते, यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता।

 

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका. Happy Birthday.

 

हर दिन से प्यारा लगता हे हमें ये ख़ास दिन, जिससे हम बिताना नही चाहते आपके बिन, वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको, फिर भी कहते है मुबारक हो आपको ये जनमदिन!!

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

 

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच, खिलते रहे आप लाखों के बिच, रोशन रहे आप हज़ारों के बिच, जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच, जन्म दिन की शुभ कामनाये..

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 Line

आई है सुबह वो रोशनी लेके, जैसे नये जोश की नयी किरण चमके, विश्वास की लौ सदा जलाके रखना, देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके Happy Birthday.

 

सूरज रोशनी ले कर आया, और चिड़ियों ने गाना गाया, फूलों ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया।

 

खुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात सुहानी हो, आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही दीवानी हो, Happy Birthday.

 

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे। जन्मदिन मुबारक।

 

यह दिन यह महीना यह तारिख जब जब आयी, हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई, हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी।

 

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे Happy Birthday.

यह भी पढ़ें :

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में, हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको, दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।

 

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे, बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे, गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी ‍ कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।

Birthday Wishing SMS

हम तो आपके दिल में रहते हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं, कोई हमसे पहले विश ना करदे, इसलिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।

 

तोहफा ए दिल दें दूँ, या दें दूँ चाँद तारे, जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ, ये पूछे मुझसे सारे, ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है, दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे।

 

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।

Birthday-Wishing-SMS

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं, वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.Happy Birthday.

 

चाँद ने रौशनी लेकर आया बुलबुलने गीत गाया हम सबने हसके बोला मुबारक हो आप का जन्म दिन आया। शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।

 

दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल, हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल, खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट, हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट।

जन्मदिन पर शायरी

बहुत दूर है तुमसे, पर दिल तुम्हारे पास है. जिस्म पड़ा है यहां, पर रूह तुम्हारे पास है. जन्मदिन है तुम्हारा, पर जश्न हमारे पास है, जुदा है एक-दूसरे से हम, पर फिर भी तुम हमारे पास, और हम तुम्हारे पास है।

 

फूलो की वादियों में बसेरा हो आप का, तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका, दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ऐ दोस्त, हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका।

 

जन्मदिन के शुभ अवसर पर, भेंट करू क्या उपहार तुम्हे, बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों लाखों प्यार तुम्हे, जनमदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे।

 

अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन, चेक करते रहना अपने मोबाइल का इनबॉक्स हर दिन, मैं कभी ना भूलूँगा अपने यार का जन्मदिन, चाहे वो हो मेरा आखरी दिन।

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे, देता है दिल यह दुआ आपको, ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे। जन्मदिन मुबारक़...

यह भी पढ़ें :

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा, कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा, अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ, वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा। Happy Birthday.

 

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक।

 

गुल को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक,चाँद को चांदनी मुबारक, आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक, हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक।

Post a Comment

Previous Post Next Post