Good Night Shayari Hindi | 2 Line Good Night Shayari SMS

Good Night Shayari Hindi – नमस्ते दोस्तों अब सब का स्वागत है मेरे इस नए पोस्ट गुड नाईट शायरी में। इस पोस्ट में आपको शुभ रात्रि संदेश पढ़ने को मिलेंगे। ऐसे तो दोस्तों आप सभी ने बहुत सारे गुड नाईट मैसेज पढ़ा होगा लेकिन इस में लिखे गए मैसेज की तरह आपको शायद ही पढ़ने को मिले होंगे। कितना अच्छा होता है न जब हम सोने से पहले मोबाइल देखें और हमें किसी अपने प्यारे दोस्त का कोई प्यारा सा गुड नाईट मैसेज पढ़ने को मिल जाए, तो इससे हमें मालूम चलता है कि हमें भी कोई याद करने वाला है और साथ ही में हमारी रात भी अच्छे से गुजरती है।

Good-Night-Love-Shayari-Hindi

Good Night Shayari Hindi – दोस्तों हम सभी चाहते है अपने चाहने वाले को खुश रखे और उन्हें अपनी याद दिलाते रहे लेकिन इसके लिए हमें मैसेज की जरूरत पड़ती है जिसे व्हात्सप्प जैसे socail media के जरिए भेज कर हम अपने चाहने वाले को समय – समय पर अपनी याद दिलाते है। और मैसेज शायरी लिखना हर किसी की बस की बात नहीं होती है इसलिए लिए दोस्तों आप सभी के लिए हाजिर है मेरा ये पोस्ट 2 Line Good Night Shayari SMS.

Good Night Shayari Hindi

चमकते चाँद को नींद आने लगी, आपकी हँसी से दुनियाँ जग-मगाने लगी, देख आपको हर तारा गुनगुनाने लगी, सो जाओ अब आप, मुझे भी नींद आने लगी। Good Night.

 

रात गुजरी फिर सुबह आयी, दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आयी, आँखों ने महसूस किया उस हवा को, जो आपको छुह कर हमारी पास आयी।

 

चुपके से सुनो, धीरे से गिनो, एक छोटी सी बात, हो गई है रात, सो जाओ प्यार से, सपनों के साथ, बंद करो लाइट, मुझे आपसे कहना है Good Night...

 

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

 

लगता है ऐसा कि कुछ होने वाला है, कोई मीठे सपनो में खोने वाला है, धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद, मेरा दोस्त अब सोने वाला है। मुझे रुला कर सोना..तो तेरी आदत बन गई है, जिस दिन मेरी आँख ना खुली.. तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।

 

जब रात को आपकी याद आती है सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है खोजती है निगाहें उस चेहरे को याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

 

कितनी जल्दी ये शाम आ गई, गुड नाइट कहने की बात याद आ गई, हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में, चांद को देखा तो आपकी याद आ गई। Good Night Shayari Hindi

 

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

2 Line Good Night Shayari SMS

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है, प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है, अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे, नींद आती नही और रात गुजर जाती है।

 

चाँद को बिठा कर पहरे पर तारों को दिया निगरानी का काम, एक रात सुहानी आपके लिए एक प्यारा सा सपना आपकी आँखों के नाम।

 

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है आएगी आज भी वो मेरे सपनों में यारों बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है।

 

हो चुकी रात अब सो भी जाइए जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।

 

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।

यह भी पढ़ें :

रात क्या हुयी रौशनी को भूल गए, चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए, माना कुछ देर हम ने आपको को SMS नहीं किया, तो क्या आप हमें याद करना भूल गए।

 

ए पलक तु बन्द हो जा, ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।

 

तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें, तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते, बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की, करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।

Good Night Love Shayari In Hindi

चाँद भी तो देखो तुम्हें तांक रहा हैं, सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं, जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए, हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं।

 

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

 

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है,कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है। Good Night...

 

चाँद में चाँदनी को याद किया, रात ने सितारों को याद किया, हमारे पास न चाँद है न चाँदनी, इसलिए हमने अपने आपको याद किया।

good-night-shayari-sms

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे, परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे, पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब, हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे।

 

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं, कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज, हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं।

 

काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।

गुड नाईट शायरी

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना, तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना, रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर, पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना।

 

दूर आसमान में चाँद शर्माया है, फ़िज़ाओं में भी चाँदनी का रंग छाया है, खामोश न रहो अब तो मुस्कुरा दो, आपकी मुस्कान देखने ये रात का समय आया है।

 

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना, साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो, दिल को फिर भी न मिले सुकून तो, मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना।

 

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए, क्यों किसी की यादों में रोया जाए, इस दुनिया के झमेले में पड़ना है बेकार यारों, चलो जी भर के सोया जाए। Good Night...

 

सो जाइए पलकों में लेकर सपने ढेर सारे, आपको करें सलाम ये चाँद और तारे, खुदा से दुआ करेंगे आज की रात, पूरे हों आपके जो हैं ख्वाब वो सारे।

 

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में, ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए, अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का, ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए। Good Night Shayari Hindi

 

हर रास्ता एक सफर चाहता है, हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है, जैसे चाहती है चांदनी चाँद को, कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।

 

ज़िन्दगी में कामयाबी की मंज़िल के लिए ख्वाब ज़रूरी है, और ख्वाब देखने के लिए नींद, तो अपनी मंज़िल की पहली सीढ़ी चढ़ो, और सो जाओ।

 

देखो फिर ये हसीं रात आ गयी, कहनी थी आपसे जो बात वो याद आ गयी, हम बैठे थे इन सितारों की पनाह में, जब चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी।

 

ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन में आये, ये तारे सारे लोरी गा कर आप को सुलायें, हो इतने प्यारे सपने आपके, कि नींद में भी हम याद आए।

यह भी पढ़ें :

दिल में हल्का सा शोर हो रहा है , बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है, कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है।

 

चाँद को भेजा है पहरेदार, तारों को सौंपा है निगरानी का काम, रात ने जारी किया है ये फरमान, कि सारे मीठे सपने हों आपके नाम।

 

सितारों में अगर नूर न होता ..तन्हा दिल मजबूर न होता ..हम आपको GooD Night कहने ज़रूर आते ..अगर आप का घर दूर न होता।

Post a Comment

Previous Post Next Post