Happy Diwali Shayari In Hindi | Unique Diwali Quotes 2024

Happy Diwali Shayari In Hindi - दोस्तों दिवाली के इस अवसर पर हम आप सब के लिए दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए Unique Diwali Quotes लेकर आए है, जिसे दिवाली के इस पर्व पर अपने दोस्तों के साथ फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर शेयर कर सकते है।

happy-diwali-shayari-in-hindi

Unique Diwali Quotes - दोस्तों हम सब जानते है, हमारे देश मे दिवाली पर्व को पूरे धूम धाम से मनाया जाता है, इस दिन माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसे में अगर हम अपने चाहने वाले को दिवाली की शायरी के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं देते है, तो हमारी खुशी और भी अधिक हो जाती है। तो लीजिए दोस्तों हाजिर Happy Diwali Shayari In Hindi.

Happy Diwali Shayari In Hindi

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार, चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार, मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार !

 

पटाखो की आवाज से गूँज रहा संसार दीपक की रौशनी और अपनो का प्यार मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार !

 

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुभा आई दिवाली लेके साथ, अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है, दिवाली की शुभकामनाएँ साथ लाया है ! Happy Diwali Shayari In Hindi

 

लक्ष्मी जी के आँगन मे है, सबने दीपो की माला सजाई, दिवाली के इस पावन अवसर पर,आपको कोटी कोटी बधाई !

 

आसानी से दिल लगाए जाते हैं, मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं, मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे, जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं !

 

आपके यहाँ दौलत की बारिश हो, माता लक्ष्मी जी का वास हो, दुखों का पूरी तरह से नाश हो, सभी के दिलों पर आपका राज़ हो, सफलता का सर पर ताज हो !

 

पूजा की थाली रसोई मे पकवान, आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम, हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा, मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको ये दिवाली, हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है !

 

पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो कांटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !

Unique Diwali Quotes 2024

दिवाली तुम भी मनाते हो, दिवाली हम भी मनाते हैं, बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की, हम तो दिए जलाते हैं, और तुम दिल जलाते हो ! 


हर दीपक आपकी दहलीज़ पर जले, हर फूल आपके आँगन में खिले, आपका सफ़र हो इतना प्यारा, हर खुशी आपके साथ-साथ चले ! Happy Diwali Wishes In Hindi

 

दीप जलते जगमगाते रहे हम, आपको आप हमे याद आते रहे जब, तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप, यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे !

unique-diwali-quotes-in-hindi

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये, हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ, हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये ! दिवाली की शुभकामनाएं

 

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज में बनोगे सरताज, यही कामना है हमारी आपके लिए आज ! Unique Diwali Quotes In Hindi

 

दीवाली आई, खुशियाँ लाई, बिता था जिनके साथ बचपन, फुलझड़ियाँ उनकी याद लाई, माना आज साथ नही कोई उनमें, उनकी याद लिए ये दीवाली तो आई !

 

दीपावली का है ये पावन त्यौहार, जीवन में लाए खुशियों अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !

 

फूल की शुरुआत कली से होती है, ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है, प्यार की शुरुआत अपनो से होती है, और अपनो की शुरुआत आपसे होती है ! Happy Diwali Wishes Shayari Hindi

 

दीयों का उजाला पटाखों का रंग, खुशियों का मौसम प्यार भरी उमंग, मिठाई का स्वाद सब रिश्तों का प्यार, मुबारक हो दीवाली का त्योहार !

Happy Diwali Wishes Shayari Hindi

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना, जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना, ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना !

 

होठो पे हसी आखो मे ख़ुशी गम, का कही नाम नही ए दीपावली, लाए आपकी जिन्दगी मे इतनी, खुशिया जिसकी कभी शाम ना हो !

 

पटाखों के संग रॉकेट की मार, सूरज की किरने खुशियों की बहार, चाँद की चाँदनी ओर अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार !

happy-diwali-wishes-in-hindi

दीपावली की शुभ बेला में, अपने मन का अन्धकार मिटायें, मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं, और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं !

 

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने, चांदी से भर जाये आपका घर बार, जीवन में आये खुशियाँ अपार, शुभकामना हमारी करे स्वीकार !

 

दिये जलें और सारा जग जगमगाए, साथ सीता माता को लिए राम जी आए, हर शहर लग रहा मानो अयोध्या हो, आओ दिल में खुशी के दीप जलाए ! Happy Diwali Shayari In Hindi

 

रात दिवाली की है मगर किस्मत में अँधेरा हैं, ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं, जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगर इस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा है !

यह भी पढ़ें :

दीप ऐसे ही जगमगाते रहे, सबके घर रौशनी झिलमिलाते, रहे साथ हो सदा सब अपने सब, यूही खुशियो से मुस्कुराते रहे !

 

पल-पल सुनहरे फूल खिलें, कभी ना हो गमो का सामना, आप हमेंशा खुश रहें, दीवाली पर हमारी यही शुभकामनाए !

 

हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको शुभ दीपावली !

 

आपस में प्रेम की गंगा बहे, आकाश की तरह व्यापार बढ़े, खुशियों का घर संसार बने, यही दुआ है रब से आपके घर, खुशियों भरी दीपावली मने !

 

सोने की रात, चाँदी की पालकी, बैठकर जिसमें आई लक्ष्मी माँ, आई देने आपको और आपके परिवार को दीवाली की बधाई !

Happy Diwali Wishes Shayari Hindi

झिलमिल झिलमिल दीप सजे हैं, खुशियां हैं अपार, आयी दिवाली लेकर मस्ती, फुलझड़ियों की फुहार, पा के अपनों का प्यार, मंगलमय हो दिवाली का त्यौहार !

 

सोने और चांदी की बरसात निराली हो, घर का कोई कोना दौलत से खाली हो, सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो, हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो!

happy-diwali-wishes-shayari-hindi

मुस्कराते हंसते दीए तुम जलना, जीवन में नयी खुशियाँ तुम लाना, दुख भूल कर सबको गले लगाना, प्यार से सबके साथ दीवाली मानना !

 

खुशियाँ हों Overflow, मस्ती कभी न हों Low, दोस्ती का सुरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार !

 

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा, दूर हो जाए दुआ है कि जो, चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए ! Unique Diwali Quotes In Hindi

 

पटाखों की आवाज से गूंज, रहा संसार, दीपक की, रोशनी और अपनों का प्यार, बधाई हो आपकों दीपावली का त्योहार !

 

आए अमावस्या की सुहानी रात, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद, जगमगाते दीपों के साथ, धरती पर चमकते सितारों की बारात !

यह भी पढ़ें :

दीप से दीप जले तो हो दीपावली, उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली, बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, दिल से दिल मिले तो हो दीपावली !

 

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ, नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ, अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है, दिवाली की शुभकामनाए साथ लाया है !

दिवाली की शुभकामनाएं!

दीयो की रौशनी से झिलमिलाता, आँगन हो पटाखो की गूंजो से, आसमान रोशन हो ऐसी आये, झूम के यह दिवाली हर, तरफ खुशियों का मौसम हो !

 

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले, जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले, दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे, पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले !

happy-diwali-shayari

दिवाली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों का बौछार हो, हैप्पी दिवाली इन अड्वान्स ! दिवाली की शुभकामनाएं !

 

इस दिवाली जलाना हजारों दिए, खूब करना उजाला खुशी के लिए, एक कोने में एक दिया जलाना जरूर, जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए !

 

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम, ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो !

 

घर मे धन की वर्षा हो, दीपो से चमकती शाम आए, सफलता मिले हर काम मे तुम्हे, खुशियो का सदा पैगाम आए !

 

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार, सूरज की किरणें खुशियों की बहार, चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !

 

दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना, मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना, हम इंतजार करेंगे तुम्हारा, आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना!

Post a Comment

Previous Post Next Post