Happy Holi Shayari Status 2025 | Happy Holi Wishes Shayari In Hindi

Happy Holi Shayari Status - नमस्ते दोस्तों आप सब का स्वागत है मेरे इस नए पोस्ट Happy Holi Wishes Shayari In Hindi में। जैसा कि आप सब जानते है हमारे पूरे भारत वर्ष मे बड़ी ही धूप धाम के साथ होली पर्व मनाया जाता है इस दिन सब लोग गिरे शिकवे भूल कर आपस मे प्यार से गले लगते है और होली शायरी 2 लाइन के साथ होली पर शायरी दोस्तों के लिए किया करते है।

Advance-Holi-Shayari

Happy Holi Wishes Status In Hindi - दोस्तों आप सब का प्यार इसी तरह हमारी इस शायरी की वेबसाइट से बना रहे, और मै हर साल होली के पर्व पर आप सब के लिए ऐसे ही होली पर शायरी दोस्तों के लिए लाता रहू।

Happy Holi Shayari Status | Happy Holi Wishes Shayari In Hindi 2025

निकलो गलियों में बना के टोली, भीगा दो आज हर लड़की की चोली, मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो.. वरना निकल लो कह के #Happy_Holi.

 

चाँद तारों का ~दिल तुम नहीं तोड़ना, अपने कमरे की #खिड़की खुली छोड़ना, या तो आयेंगे हम या तो ~बुलाएँगे हम, इस तरह आज #होली मनाएंगे हम !

 

मोहब्बत के रंग लगाती है होली | ऊँच नीच, निर्बल सबको गले लगाती है होली | दोस्त बनकर दुश्मन को रंग देती है, प्रेम-प्रीत का सबक पढ़ाती है होली!

 

ए खुदा आज तो रहम कर दे..मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे, लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग, ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे! Happy Holi Shayari Status

 

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार, गालों पे गुलाल और पानी की बौछार, सुख समृद्धि और सफलता का हार, मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार!

 

सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना, क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं!

 

इश्क 🥰 की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमने, वरना हर चेहरे पे रंग 😊सिर्फ ~हमारा होता!

 

भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये , दिन का उजाला बन के आए …कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी , ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये!

 

आज मुबारक 😊 कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक 🌹 रंग बिरंगी होली में, होली 🎉का हर ~रंग मुबारक!

यह भी पढ़ें :

जमाने के लिए आज होली है, मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है!

 

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये Happy Holi.

Happy Holi Wishes Status In Hindi

पूर्णिमा 🌕 का चाँद.. रंगो की डोली, चाँद से उसकी चांदनी 👈बोली खुशियों से भरे 🤗आपकी झोली ~मुबारक हो, आपको, रंग-बिरंगी होली!

 

सभी रंगों का रास है होली, मन का उल्लास है होली जीवन में खुशियां भर देती है, बस इसीलिए ख़ास है होली। हैप्पी होली!

 

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला Happy Holi. Happy Holi Wishes Shayari In Hindi

 

इस बार 💖होली ऐसी ~मनाऊँगा, खुद को करके काला 🌚पीला तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी.. और तेरे भाई के सामने 👩‍🦰तुझे रंग लगा जाऊँगा!

 

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणे,खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार!

Happy-Holi-Shayari-SMS-Hindi

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार!

 

कुदरत का हर रंग आप पर ~बरसे; हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे!

 

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये हो रही उनको नहलाने की तैयारी बाहर नहीं तुम आये तो घर में आकर मारेंगे पिचकारी!

 

होली.. होली होती है दीवाली मत समझना , हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना! Happy Holi Wishes Status In Hindi

 

रंगों 🔴 के होते कई नाम, कोई कहे ~पीला कोई कहे लाल , हम तो जाने बस खुशियों 🤗की होली.. राग द्वेष ~मिटाओ और 👈मनाओ होली!

होली शायरी 2 लाइन | होली पर शायरी दोस्तों के लिए

रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी हमारी कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की शुभकामनाएं!

 

सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो, बागों में फूलों की खुशबू संग हो, आप जब भी खोलें अपनी पलकें, आपके चहरे पर होली का रंग हो!

यह भी पढ़ें :

दिलो 💖 के मिलने का ~मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है !! होली का 😛त्यौहार ही ऐसा है, रंगो में डूब जाने का ~मौसम है!

 

फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया!

 

दारु की खुशबू, बियर की मिठास, गाँजे की रोटी, चरस का साग, भाँग के पकोड़े, Regular का प्यार…. मुबारक हो सब नशेड़ियों को होली का त्यौहार!

 

लाल गुलाबी 👈 रंग है झूम रहा ~संसार, सूरज ☀️की किरण खुशियों की बहार..!! चाँद की चांदनी अपनों का💖 प्यार, शुभ हो आपको होली का त्यौहार!

 

ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार ये है मौका अपनों को गले लगाने का तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

तो दोस्तों इस पोस्ट में लिखे गए Happy Holi Shayari Status आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरुर बताए, ताकि हम आप सब के लिए ऐसे ही होली पर शायरी दोस्तों के लिए लाते रहे है। और इस होली के पर्व पर अपने दोस्तों के साथ हमारा लिखा हुआ होली शायरी 2 लाइन शेयर जरुर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post