Happy New Year Wishes Shayari 2025 | New Year Shayari In Hindi

Happy New Year Wishes Shayari – नमस्ते दोस्तों हमारे नए पोस्ट New Year Shayari In Hindi में आप सब का स्वागत है, जैसा कि हम सब जानते है कुछ दिन बाद नया साल आने वाला है तो दोस्तों नए साल की इस शुभ अवसर पर आप सभी के लिए नए साल की शायरी हाजिर है। ऐसे तो Happy New Year Wish करने का बहुत सारे तरीके है लेकिन SMS और शायरी के जरिए विश करने का मजा ही कुछ अलग होता है। लेकिन दोस्तों शायरी के जरिए विश करने के लिए हमारे पास अच्छे – अच्छे शायरी होना चाहिए और दोस्तों अगर आपके पास नहीं है तो फिर इस पोस्ट में आपको हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी मिल जाएंगे।

happy-new-year-2025-images-shayari

Happy New Year Wishes Shayari – कितना अच्छा होता है ना जब हमारे दिन की शुरुबात एक अच्छे से SMS से होती है ठीक इसी तरह अगर हमारे नए साल की शुरुबात हो तो पूरा साल हँसते हुए अच्छे से गुजरे। सोचिए दोस्तों हम किसी की SMS पाकर कितना खुश होते है ठीक इसी तरह अगर हम किसी को SMS करे तो उनको कितना खुशी मिलती होंगी हमारे SMS पढ़ने में।

ऐसे तो आपको Happy New Year Wishes Shayari बहुत सारे पढ़ने को मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कुछ आपको पसंद आते होंगे तो कुछ नहीं भी पसंद आते होंगे लेकिन दोस्तों इस पोस्ट में लिखी गयी नए साल की शायरी आपको जरूर पसंद आएंगे। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हात्सपप पर शेयर कर सकते है।

Happy New Year Wishes Shayari 2024

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही, आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।

 

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ, सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ, इस नए साल कुछ ऐसा करो सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ ।

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है। Happy New Year.

 

तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ मैं, तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं।

 

प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता, ना नया साल आने पर ना पुराना साल गुज़र जाने पर।

 

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।

New Year Shayari In Hindi

आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है, जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है, अब न और कुछ ख़्वाहिश है, बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे, यही आपसे गुज़ारिश है।

 

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते, हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए, एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते। Happy New Year In Advance.

 

ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं, आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।

 

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल, मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।

 

नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।

 

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का…बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना। Happy New Year.

 

सूरज निकलता हैं पूरब की और से, नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।

 

बीत गया जो साल भूल जाएँ, इस नए साल को गले लगाएँ, करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के, इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।

यह भी पढ़ें :

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए। Happy New Year...

 

भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये, जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये, आप नए साल में कुंवारे न रहे, आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये।

 

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार, नये साल की बेला पर झूं रहा संसार, अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार, मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल।

नए साल की शायरी

नया साल आये बनके उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला।

 

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार, नये साल की बेला पर झूं रहा संसार, अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार, मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल।

 

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा , आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है, की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींदों में ख्वाब उनका था, अबकी साल कितना प्यार करो जब हमने पूछा, मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।

 

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार, नये साल की बेला पर झूं रहा संसार, अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार, मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल।

 

तेरे होठों को चुमकर, दिल की ख्वाहिशे पूरी कर लू आज, कर के तुझसे बेइंतहा मोहब्बत, तेरे हर साल को खुशियो से भर दू।

हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी

दिल में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख़याल हैं, ए जान-ए-जान, तेरी एक नजर का सवाल हैं, करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो, ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।

 

ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, खुद हो कर नाजुक सा, इस नए साल आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा।

 

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार, नये साल की बेला पर झूं रहा संसार, अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार, मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल।

 

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिन्दगी, और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन, मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ, आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये।

यह भी पढ़ें :

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर.. क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर.. बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम.. करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर..।

 

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।

 

हर साल आता है , हर साल जाता है इस साल आपको वो सब मिलें जो आपको पिछले साल न मिल पाया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post