Meaningful Reality Life Quotes In Hindi | 200+ Truth Reality Life Quotes

नमस्ते दोस्तों, एक बार फिर से आप सब का स्वागत है हमारे लेख (Meaningful Reality Life Quotes In Hindi) में। दोस्तों इस लेख में आपको Positive Reality Life Quotes In Hindi में पढ़ने को मिलेंगे, जिसे पढ़ने के बाद आप इस अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर बड़ी आसानी से शेयर कर पाएंगे।

meaningful-reality-life-quotes-in-hindi

जीवन एक खोज है, और जीवन सफर है। यह एक ऐसी यात्रा है जो हमें जीवन की सबसे बड़ी सीख देती है। हम सभी अपने जीवन में कई समस्याओं और मुश्किलों का सामना करते हैं, और इन सभी मुश्किलों से लड़ना हमें मजबूत बनाता है। यही कारण है कि जीवन से जुड़े कुछ बेहतरीन अनमोल वाक्य (Meaningful Reality Life Quotes In Hindi) हम आपके लिए लेकर आये है, जिन्हें हम अपने जीवन में उपयोग कर सकते हैं।

Meaningful Reality Life Quotes In Hindi 2024

हकीकत के रूबरू हुए तो जाना ये इश्क़ नहीं हसीं सपना था मेरा।

 

वो जो ख़ुशी होती है ना , वो और कही नहीं बस आपके मन में ही होती है।

 

अरसे हो गए उस अरसे को जब चार दोस्त मिल कर चार बातें किया करते थे।

 

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर, ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर।

 

बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए , क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।

 

बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते, तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता।

 

कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।

 

मेहनत के इतने करीब हो जाओ ,कि मंज़िल आपसे फिर दूर ना रह पाए।

reality-life-quotes-in-hindi

हम किसी के लिए उतना भी जरूरी नहीं होते, जितना हम कभी कभी खुद को मान लेते है।

 

दो दोस्तों के बीच क्या खूब रिश्ता था एक के रिश्ते पूरे हुए तो एक के मतलब पूरे हुए।

Positive Reality Life Quotes in Hindi

मैले कपडे फिर भी चल जाएंगे ,मगर मैला मन लंगड़ा होता है।

 

कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता, क्योंकि वो उतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ है।

 

उम्मीद की बस एक किरण ही काफी है , आपकी आँखों में आयी नमी को सुखाने के लिए।

 

जीवन के रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा, ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, बस आप और आपकी हिम्मत।

 

छिड़कके थोड़ा सा विशवास ,आप अपनी बेहोश हुई ज़िंदगी को होश में ला सकते है।

 

पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता, बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से।

 

सबकी ज़िंदगी एक जैसी नहीं होती, तो इसका मतलब ये नहीं कि, आपकी ज़िंदगी ज़िंदगी ही नहीं है।

positive-reality-life-quotes-in-hindi

मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।

 

ज़िंदगी जो देदे ख़ुशी से ले लेना चाहिए ,मगर बदले में जो आपसे बन सके उसे देते रहना चाहिए।

Truth Reality Life Quotes in Hindi 2024

कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक रहता है जब तक तुम्हारे अंदर हो।

 

कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।

 

दुनिया से दोस्ती अच्छी है, मगर भगवान की यारी की तो बात ही कुछ और है।

 

उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।

 

रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी बस फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने दिमाग लगा रखा था।

 

तुम्हारे मन में ही अँधेरा है, इसलिए उजाला सामने होते हुए भी नज़र नहीं आएगा।

 

कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।

 

माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।

 

अमीरों ने भी अपनी एक अलग अदालत बना रखी है, जहाँ हर जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार ठहराया जाता है।

truth-reality-life-quotes-in-hindi

इतनी भी चालाकी अच्छी नहीं, कि तुम भगवान को सुख में नहीं बस दुःख में याद करते हो।

 

कुछ लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है, कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है।

यह भी पढ़ें :

सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।

Motivational Reality Life Quotes in Hindi

असफलताएं आपको नहीं रोकती, मुश्किलें भी आपको नहीं रोकती, आप खुद अपने आप को रोकते हो।

 

तेवर नहीं मानो कपड़े हैं जैसे ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।

 

जिंदगी में अगर कुछ करना और कुछ बनना है, तो अकेले रहना सीखो।

 

सच ना हो मानो दवा हो कोई हर किसी की जुबां को कड़वा लगता है।

 

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ, मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।

 

वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।

motivational-reality-life-quotes-in-hindi

भीख और सीख ठोकरें खा कर ही मिलती है।

 

लोगों ने हमारे बारे में बेवजह गलत फेहमी पाल रखी है या फिर शायद हमने ही चुप रह कर गन्दी आदत डाल रखी है।

 

ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही, बाप का साया ही काफी है।

यह भी पढ़ें :

मोहब्बत का इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर मोहब्बत कब ख़त्म हुई मुझे भी खबर ना लगी।

 

बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं, अपने अंदर की कमजोरियों की वजह से हारता है इंसान।

 

सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं, और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं।

 

खोई हुई चीज़ को याद ना कर, जो मिला हैं उसे बर्बाद ना कर।

Post a Comment

Previous Post Next Post