क्या आपका भी दिल टूटा है, और आप दिल को छू जाने वाली Sad Shayari for Girls की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं, क्योंकि हम आप सबके लिए दिल छू जाने वाली Very Sad Shayari for Girls in Hindi में लेकर आए हैं। जिसे पढ़ने के बाद आपकी टूटी हुई दिल को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।
जब किसी लड़की की आंखों से आंसू निकलते हैं, जब उसका दिल उदास होता है, और जब उसकी ख्वाहिश टूटती है, तो ऐसे में उसे कौन समझता है? इस दुःख भरी स्थिति में हमारी Alone Sad Shayari for Girls उनके दिल को छू जाएगी। हम अपने शेरो शायरी के जरिए आपके भावनाओं को समझते हैं और उन्हें व्यक्त करने का प्रयास करते हैं।
Sad Shayari for Girls in Hindi
ना जाने इतना दर्द क्यु देती है ये मोहब्बत, हँसती हुयी लड़की अब दुआओ में मौत मांगती है।
तुम्हारे बिना जीना अब मुश्किल है, ये दिल हमेशा तुम्हारे पास है मगर कहां है।
दिल में छुपा दर्द बहुत है, आँखों में आंसू बहुत हैं, तुम नहीं हो मेरे पास, ये अल्विदा की रातें बहुत हैं।
तुम्हें भुलाने की कोशिश कितनी भी करूं, तेरी यादों से बचना मुश्किल है।
दिल का दर्द समझते हो तुम, पर दर्द देने का हौसला रखते हो तुम।
क्यों हमसे जुदा कर दिया, हमें खुद से बेनाम कर दिया।
तेरी यादें बहुत सताती हैं, तेरे बिना जीना मुश्किल होता है।
तेरी यादें छूने लगीं हैं दिल को, तेरे बिना जीना मुश्किल हो गया है।
जिंदगी की राहों में मिली हैं कठिनाइयाँ, तेरी यादों में जलती हैं शामें बहुत।
तेरी यादों में खोकर हमने खुद को खो दिया, अब तेरे बिना जीना मुश्किल हो रहा है।
तेरी यादों में खोए रहना हमें अच्छा लगता है, पर तेरे बिना जीना मुश्किल हो रहा है।
जिंदगी की राहों में उलझी हैं, अपनी मंजिल से दूर हैं हम।
सपनों की दुनिया थी हमारी, पर हकीकत ने हमें तोड़ दिया।
ख्वाबों की उड़ान थी हमारी, पर आसमान में हमें छोड़ दिया।
गहरी धूप में खोए हैं हम, खुद से ही अजनबी हो गए हैं हम।
रात के अंधेरे में खो गए हैं हम, अपनी मंजिल को भूल गए हैं हम।
जिंदगी की राहों में गुम हो गए हैं हम, अपनी मंजिल को भूल गए हैं हम।
Sad Shayari for Girl life 💔
ना कोई हमें समझ सका, और ना हम किसी को समझा सके।
मुझे लगा कि मैंने आपको खो, दिया है लेकिन असलियत में तो, आप कभी मेरे लिए थे ही नहीं।
जरूरी नहीं कि तुम भी मुझे चाहो, मेरी मुहब्बत सिर्फ मैं जानती हूं।
रात भर जागती हूँ एक ऐसे शख्स की खातिर, जिसको दिन के उजाले में भी मेरी यादे नहीं आती है।
लहरें हजार है किनारा कर दे जिंदगी, या तो डुबो दे मुझको या पार कर जिंदगी।
उदास होते हुए भी कभी कुछ जाहिर न किया, ठीक हूँ, अच्छी हूँ, खुश हूँ, बस इन्ही लफ्जो से खुद को ढक लिया।
कभी तो होगी उन्हे कद्र मेरी मोहब्बत की, अभी तो बोहोत हैं उनके पास दिल लगाने वाले।
इश्क के बदले इश्क देने चली थी मैं, पर बदले में मुझे तन्हाई और दर्द के सिवा और कुछ नही मिला।
काश कोई शख्स तो ऐसा मिले, जो कभी मुझे खोने से डरे।
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला, कि हर वो शख्स अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है।
तेरे वादे का तू जाने मेरा तो वही इरादा है, जिस दिन सांस छूटेगी, उसी दिन आस टूटेगी।
इंतज़ार रहता है हर शाम आपका, यादें काटती हैं ले-ले के नाम आपका, मुद्दत से बैठी हूँ आपके इंतज़ार में, कि आज आयेगा कोई पैगाम आपका।
हमने सोचा था के बताएंगे सब दुख दर्द तुमको, पर तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की खामोश क्यों हो।
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के, किसी को धोखा ना दो अपना बना के, कर लो याद जब तक हम जिंदा है, फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।
वो इंसान भी दूर हो गया जो कहा करता था, तुमसे दूर होकर तो मर जाऊंगा।
आपने तो कहते थे की जान दे दूंगा तेरे लिए, लेकिन आज `अकेला छोड़ दिया किसी गैर के लिए।
भरोसा नहीं है क्या मुझपर, बस यही कहकर वो मुझे धोखा दे गया।
अब तो सांस लेने में भी दर्द होता है, जब भी सांस लेती हूँ तो ये एहसास होता है, कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती।
गहराई इश्क की किसे पता है, जो डूबा है वही लापता है।
मोहब्बत की तलाश में क्यूं निकले हो जनाब, मोहब्बत’ ख़ुद तलाश लेती है, जिसे बर्बाद करना होता है।
Very Sad Shayari for Girl 😥
मंगवाई गई है दवा शहर भर के लिए, देखो मर न जाएँ लोग ज़िन्दगी के लिए।
कुछ सांप खुबसूरत ही इतने थे, सफ़र ए जिन्दगी में ना चाहते हुए भी आस्तीन में पालने पड़े।
जिस्म पर मरने वाले आशिक, क्या जाने मोहब्बत क्या होती है।
जीनें को ज़िद में कहीं ऐसा कोई गुनाह न हो, कि ज़िन्दा बची उम्र मर मर के काटनी हो।
सब बदल जाते है यार भी प्यार भी, बस एक अफसोस उसके पास वक्त नहीं मेरे पास किस्मत नहीं।
मोहब्बत खा गई जवान नस्लों को, मुरशिद लोग अब त्यौहार नही मातम बनाते है।
क्या अजीब सी ज़िद है हम दोनों की, तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की।
हर जगह मुँह मारने की आदत, एक दिन सब बर्बाद कर देती है।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही।
मैं मोहब्बत में बेवफाई नहीं करता, वरना उसकी एक सहेली भी बहुत प्यारी है।
तिनके को तो फर्क़ नहीं पड़ना चाहिए, चट्टानों को दरारों से खौफ़ लगता है।
मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो, नाराजगी हो सकती है नफरत नही।
खामोशी बड़ी बेरहम है गालिब, हंसते – मुस्कुराते शख़्स को जिंदा खा जाती है।
मैं बीमार ए मोहब्बत हूं मुझे क्या गर्ज हकीमों से, अगर मेरी शिफा चाहते हो ला दो मेरा मेहबूब कही से।
हर शख्स को चाहिये हज़ारो चाहने वाले, अब एक मोहब्बत सें लोगो का गुज़ारा नहीं होता।
सरकार की योजना सी हो तुम भी, जिसको ज़रूरत है उसको मिलती ही नहीं हो।
मुश्किलें बहुत हैं प्यार की राहों में, इसे आसान कर दो न, मैं तुम्हारे माथे को चुमू तुम मेरे होठों को चूम लो न।
वो नाराज़ है तो नाराज़ ही रहने दो जनाब, किसी के कदमों में गिरकर जिना हमें नहीं आता।
चांद तारे अब अच्छे नहीं लगते ये बहाने सच्चे नहीं लगते, खुदा करे इस साल बने जोड़ी आपकी।क्योंकि अब आप कुंवारे अच्छे नहीं लगते।
जंगल जंगल ढूंढ रहा है मृग अपनी कस्तूरी को, कितना मुश्किल है तय करना खुद से खुद की दूरी को।
यह भी पढ़ें :
गज़ब का शौक है आजकल उन्हें हरियाली का, रोज़ आ कर वो मेरे सूखते जख्मों को हरा कर जाते हैं।
तेरी और मेरी रातों में बस इतना सा फर्क है, की तेरी राते सो कर गुज़रती है और मेरी रो कर।
किसी को क्या बताए हम की कितने मजबूर है, हम जिसे चाहा था सच्चे दिल से आज उसी से दूर है हम।
Alone Sad Shayari for Girls 😔
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ए ख़ुदा, ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है।
हर रात बस यही ख्याल सताता है, की क्या उसे भी मेरा ख्याल आता है?
लगा दिया है ताला अपने दिल मे मेरी जान, अब जो इसके लायक होगा वही खोलेगा।
दुःख इस बात का नहीं कि तुम गए, दुःख इस बात का है कि तुमने जाते जाते पीछे मुड़ कर भी न देखा।
कितना मैं लिखूं तुझे और कितना तू पढ़ेगा, जितना जाएगा तू दूर मुझसे मुझसे तेरा ईश्क़ और बढ़ेगा।
यह मत पूछो तुम बिन मैं क्या-क्या खोती रही तुम्हारी यादों में रोज़ कितनी रोती रही न दिन गुजरे है न रातें बस बेचैन से मैं होती रही।
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से इश्क में मिला, दर्द तू सह नहीं पायेगा टूट कर बिखर जायेगा, अपनों के हाथो से किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा।
तुझे भूलकर भी न भूल पाऊँगी मैं बस यही एक वादा निभा पाऊँगी मैं मिटा दूंगी खुद को भी जहाँ से लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पाऊँगी मैं।
तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो, कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद को तरसाते हो।
चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानो की तरह, जैसे कभी उसने हमें अपना समझा ही नहीं।
मेरा ये किरदार इश्क के बिना जचेगा क्या, अगर खुद से तुम्हें निकाल दूं तो बचेगा क्या।
अनजान से रास्तों पर अकेली जा रही हूं, तेरी मोहब्बत में पागल होकर दर-दर की ठोकरें खा रही हूं।
इतना तो यकीन है मुझे अपने पर, कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं लेकिन भूल नहीं सकते।
आदत से मजबूर हु तभी तेरे साथ हु, दिल से कमजोर हु तभी बेवफाई का जवाब, वफ़ा से दे रही हु।
यह भी पढ़ें :
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है, यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है।
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया था, फिर भी उतना नसीब नहीं बदला जितना तुम बदल गए।
हाय क्या शख़्स था जिसने कयामत कर दी, रात भर जागते रहना मेरी आदत कर दी।
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार मे लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिगलता नहीं अगर मिले खुदा तो माँगूँगी उसको सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं।